उत्तर प्रदेश में पीजीटी की परीक्षा सम्पन्न हुई, हजारों की संख्या में छात्रों ने परीक्षा केंद्र पहुंचकर परीक्षा में हिस्सा लिया। बिजनौर जिले में पीजीटी परीक्षा को लेकर 5 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इन सभी परीक्षा केंद्रों पर 1800 छात्रों ने भाग लिया था। परीक्षा की प्रथम पाली में चल रही परीक्षा के दौरान डीएम-एसपी ने सघन चैकिंग अभियान चलाया और पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली, इन सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे से सभी छात्रों पर नजर भी रखी जा रही थी। जिले के मुख्यालय पर 2 स्कूलों केपीएस व जीआईसी इंटर कॉलेज में परीक्षा देने पहुंचे 2 सॉल्वर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सोनू और मनजीत नाम के सॉल्वर को पुलिस ने हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तो पता चला कि यह दोनों सॉल्वर अनमोल और हिमांशु की जगह पर पीजीटी परीक्षा में सॉल्वर बन कर आए थे। अनमोल नाम का छात्र दिल्ली जबकि हिमांशु बिजनौर के नगीना का बताया जा रहा है। इन दोनों छात्रों ने सोनू और मनजीत को 20-20 हजार रुपए देकर पीजीटी परीक्षा पेपर को सॉल्व करने के लिए अपनी जगह भेजा था, साथ ही इनके पास से एक ब्लूटूथ डिवाइस और एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी बरामद हुई है। पुलिस ने इनके पास से 20 20 हजार रुपए भी बरामद कर दोनों को जेल भेज दिया है।