बिजनौर में ट्रक ने कार और एक बाइक में टक्कर मार दी, जिससे कार सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गये, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलो को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, बता दें कि गांव स्वाहेड़ी निवासी 23 वर्शीय चीनू चौधरी अपने गांव के ही साथी 24 वर्षीया शानू के साथ नंगलाजट गया था, कार चीनू चला रहा था, दोनो कार से घर लौट रहे थे, जहां बिजनौर नहटौर मार्ग पर कस्बा झालू के पास बिजनौर की ओर जा रहे तेज रफ़्तार ट्रक ने सामने से कार में टक्कर मार दी, ट्रक और कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पहुंच गई, इसी दौरान नहटोर निवासी रवि अपने पिता वीरेश के साथ अपने घर से बिजनौर दवाई लेने जा रहे थे, उनकी बाइक में भी ट्रक ने टक्कर मार दी, इस हादसे में कार सवार चीनू चौधरी की मौत हो गई, वही कार में सवार एक शानू और बाइक सवार पिता पुत्र गंभीर घायल हो गये, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वही चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया, पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल षुरू कर दी है, वही युवक की मौत के बाद उसके परिजनों में भी कोहराम मच गया।