बिजनौर कोतवाली शहर पुलिस व स्वाट सर्विलांस टीम ने प्रॉपर्टी डीलर की हत्या का खुलासा करते हुए पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, दरअसल आपको बता दे थाना कोतवाली शहर की मन्नुपुरम कॉलोनी निवासी सुशील चौधरी की बीती 29 मई को दो अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, एसपी नीरज कुमार जादौन द्वारा घटना के खुलासे के लिए चार टीमों का गठन किया गया था, इसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, पुलिस की कार्यवाही में पता चला कि मृतक सुशील कुमार चांदपुर रोड पर प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था सुशील कुमार ने अपनी साढ़े नौ बीघा जमीन का मोहल्ला खत्रियान निवासी हसीन, मोहल्ला मिर्दगान निवासी वसीम, फरीदपुर उद्दा निवासी अतुल चौधरी, शुभम चौधरी, बुखारा निवासी नईमुद्दीन, न्यू सिटी कॉलोनी निवासी अर्नब तोमर को 3 करोड़ 90 लाख रुपए में मौखिक एग्रीमेंट किया था, जिसमें सभी 6 लोगों ने मिलकर सुशील कुमार को 40 लाख रुपए एडवांस दे दिए थे
मृतक का फाइल फोटो
इन लोगों द्वारा किए गए एग्रीमेंट की समय अवधि समाप्त हो चुकी थी, इन लोगों ने सुशील कुमार को पैसे नहीं दिए उसके बावजूद भी वे लोग सुशील कुमार पर बैनामा कराने के लिए दबाव बना रहे थे, इसी बात को लेकर 15 से 20 दिन पहले हसीन के भांजे फैजान निवासी लक्कीपुरा थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ जिसका बिजनौर नूरपुर रोड पर होटल है, उस होटल पर मृतक एवं उन लोगों के बीच कहां सुनी और गाली गलौज भी हो गई थी, इसी बात को लेकर उन लोगों ने सुशील को बैनामा न कराने पर देख लेने की धमकी भी दी थी, इसके बाद हसीन के भांजे फैजान के माध्यम से मेरठ से शूटर को भाड़े पर बुलवाया गया और ढाई लाख रुपए में सुशील को मारने की बात तय की गई, योजना बनाकर दो शूटर्स ने सेंट मैरी चौराहे से आगे आरसी व श्री हॉस्पिटल के सामने बिजनौर नजीबाबाद रोड पर राकेश के खोखे पास सुशील को गोली मार दी, जिसमें सुशील की मौत हो गई, थाना कोतवाली शहर पुलिस में स्वाट सर्विलांस टीम द्वारा वसीम, अतुल चौधरी, शुभम चौधरी, नईमुद्दीन, और अर्णव तोमर को गिरफ्तार किया गया
साथ ही आपको बता दे पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन द्वारा घटना का खुलासा करने वाली टीम को 25000 रुपए के पुरस्कार की घोषणा भी की गई है|