बिजनौर में आधे अधूरे निर्माण कार्य के साथ टोल टैक्स शुरू करने की तैयारी पर भारतीय किसान यूनियन ने हंगामा किया, बता दें कि मेरठ पौड़ी नेशनल हाईवे भनेड़ा पर 2 जुलाई को टोल टैक्स शुरू होना है जब इस संबंध में भारतीय किसान यूनियन टिकैत को सूचना मिली तो भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता भनेड़ा टोल टैक्स पर एकत्रित हुए और उन्होंने वहां पर उपस्थित कर्मचारियों से 2 जुलाई को टोल टैक्स शुरू करने के लिए मना किया भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं का कहना है जब तक फोरलेन पूर्ण रूप से तैयार नहीं हो जाती तब तक टोल टैक्स शुरू नहीं करने दिया जाएगा वहीं टोल टैक्स पर मौजूद कर्मचारियों ने भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी से उच्च अधिकारियों से वार्ता करने के लिए कहा, वहीं किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब तक पूर्ण रूप से हाईवे का कार्य पूर्ण ना हो जाए तब तक टोल टैक्स नहीं चलने दिया जाएगा और कल से ही टोल टैक्स पर धरना दिया जाएगा, इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के मंडल अध्यक्ष बाबूराम तोमर, मंडल मीडिया प्रवक्ता आदिल जैदी, तहसील अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे
वहीं टोल टैक्स कर्मियों से टोल टैक्स के बारे में वार्ता की तो वहां उपस्थित टोल कर्मियों ने बताया कि अभी सड़क हाईवे अनकंप्लीट है इसलिए हाफ रेट से टोल टैक्स वसूला जाएगा और टोल टैक्स के 5 किलोमीटर के दायरे में आने वाले क्षेत्रीय व्यक्तियों से टोल टैक्स नहीं वसूला जाएगा परंतु 5 किलोमीटर के दायरे में आने वाले क्षेत्रीय व्यक्तियों को अपने पास आधार कार्ड रखना अनिवार्य होगा