
वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स में रूचि रखने वालो के लिए जिला प्रशासन राफ्टिंग की सौगात देने जा रहा हैं। शीघ्र ही इसका ट्रायल करने के बाद राफ्टिंग एक्टिविटी को स्थाई रूप दिया जाएगा। क्षेत्र में राफ्टिंग शुरू होने से क्षेत्रीय युवा उत्साहित हैं, बता दें कि जनपद बिजनौर में जिला प्रशासन के सतत प्रयास से पर्टयन संबंधी गतिविधियों का तेजी से विकास हुआ। पीलीडैम रेहड़ पर आयोजित हुई इंटरस्टेट कैनोइंग, क्याकिंग, एडवेंचर वाटर स्पोर्ट्स तथा गंगा बैराज बिजनौर पर हॉट एयर बैलून राइड आदि अनेक इवेंट से जनपद बिजनौर ने विश्व पर्यटन मानचित्र पर अपनी पहचान बनाई हैं, इसी क्रम में जिला प्रशासन कालागढ़ की रामगंगा नदी में राफ्टिंग शुरू करने की योजना बना रहा हैं। जिसका आज रामगंगा नदी में ट्रायल किया गया। जिसके लिये टीम ने रामगंगा नदी क्षेत्र में पहुंचकर निरीक्षण किया, राफ्टिंग का ट्रायल एक्सपोलर इंडियन एडवेंचर कंपनी द्वारा किया गया। एक्सपोलर इंडियन एडवेंचर कंपनी की ऑनर ज्ञाननंदिनी अन्तर्राष्ट्रीय पर्वतारोही व शुभम् तोमर ने किया। शुभम तोमर ने बताया कि ट्रायल के तौर पर एक राफ्ट को नदी में उतारा गया था। एक राफ्ट में एक गाइड सहित नौ लोग बैठ सकते हैं। ट्रायल के दौरान राफ्टिंग से पांच राउंड एक से दस किमी तक लगाये गये तथा एंड प्वाइंट तलाशा गया। ट्रायल पूरी तरह सफल रहा। रामगंगा नदी में बर्ष भर राफ्टिंग कराने की संभावनायें हैं। रामगंगा नदी में राफ्टिंग शुरू होने से क्षेत्र का आर्थिक विकास होगा तथा पर्यटन एवं रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा।