
प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना के अंतर्गत आवास प्लस सर्वे हेतु नियुक्त किये गये विकास खंड अल्हैपुर के 33 सर्वेयरो को खंड विकास अधिकारी कार्यालय में खंड विकास अधिकारी त्रिलोक चंद द्वारा प्रशिक्षण दिया गया, उन्होने बताया कि ब्लॉक की 97 ग्राम पंचायतों का आवास प्लस एप के माध्यम से सर्वे किया जाना है, सर्वे में कोई पात्र लाभार्थी छूटना नही चाहिये, यदि कोई पात्र व्यक्ति छूटता है तो उसकी पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित सर्वेयर व ग्राम पंचायत सचिव की होगी, बैठक में पात्रता संबंधित जानकारी सभी प्रशिक्षण कर्ताओ को दी गयी, सर्वे के कार्य को आज से ही प्रारंभ करने के निर्देश दिये गये, बैठक में एडीओ पंचायत अनिल कुमार, सहित सभी सहायक विकास अधिकारी व पंचायत सचिव के कार्य में लगे नलकूप विभाग, कृषि विभाग, गन्ना विभाग के कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे, सर्वे के लिए आवश्यक अभिलेखो का वितरण भी किया गया, और सभी को निर्धारित समय में सर्वे का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।