
चांदपुर के स्याउ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य का एसडीएम नितिन तेवतिया द्वारा औचक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान गंभीर लापरवाही सामने आई, निरीक्षण में डॉक्टर और स्टाफ अनुपस्थित पाये गये, निरीक्षण की सूचना मिलने पर कुछ डॉक्टर बाद में अस्पताल पहुंचे, बता दें कि एसडीएम ने अस्पताल के विभिन्न विभागो जैसे आपातकालीन कक्ष, भर्ती वार्ड, शौचालय, ओपीडी और औषधि विभाग का गहन निरीक्षण किया, जांच में पता चला कि फार्मासिस्ट पिछले साल से दवाओं का उचित रिकॉर्ड नही रख रहे थे, और दवाओं के बारे में पूछे जाने पर संतोषजनक जवाब नही दे पाये, इसके अलावा वार्ड में बैड में कमी भी पाई गई जिन्हें रिप्लेस करने की बात कही गई, एसडीएम ने सीएचसी प्रभारी को स्थिति सुधारने के कड़े निर्देश दिये, कार्यवाही के बारे मे पूछे जाने पर एसडीएम ने बताया कि वे सभी खामियो की विस्तृत रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजेंगे, और आगे की कार्यवाही डीएम या सीएमओ स्तर से की जायेगी।