
मोहन नगर स्थित स्टेट जीएसटी कार्यालय में व्यापारी ने जीएसटी अधिकारियों से त्रस्त होकर कपड़े उतार दिए और धरने पर बैठ गया, जिससे उत्तेजित नूरपुर के व्यापारियों ने पश्चिम उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नेतृत्व में घटना के विरोध में अर्धनग्न होकर जबरदस्त प्रदर्शन कर घटना का विरोध किया एवं मुख्यमंत्री जी से इस प्रकरण में दोषी जीएसटी के अधिकारियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग की, दरअसल आपको बता दें कि पश्चिम उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की बैठक का आयोजन नगर अध्यक्ष सरदार रविंद्र सिंह के प्रतिष्ठान पर नगर महामंत्री संदीप जोशी के संचालन में आयोजित की गई बैठक में व्यापारियों ने कहा कि गाजियाबाद के व्यापारी अक्षय जैन से 200000 रुपए की रिश्वत की मांग की जिस पर व्यापारी के पास पैसे ना होने पर उसको अपने कपड़े उतारने पड़े, बैठक को संबोधित करते हुए पश्चिम उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश प्रभारी तस्लीम अहमद नगर अध्यक्ष सरदार रविंद्र सिंह ने कहा कि व्यापारियों का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा व्यापारी के कपड़े उतारने की घटना बहुत ही शर्मनाक है यह कपड़े उस व्यापारी के नहीं उतरे पूरे हिंदुस्तान के व्यापारियों के कपड़े अधिकारियों द्वारा जबरन उतारे गए हैं यदि शीघ्र ही मुख्यमंत्री द्वारा इन दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगा, पश्चिम उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष सरदार रविंद्र सिंह की अध्यक्षता एवं नगर महामंत्री संदीप जोशी के संचालन में आयोजित बैठक में सरदार रविंद्र सिंह अमन मुकुल गुप्ता सरदार सतविंदर सिंह मयंक चौहान ललवंत सिंह सरदार विकी अंकित जोशी शाहनवाज मलिक असलम मलिक एडवोकेट शमीम अहमद राजू प्रिंस साहिल अली आदि व्यापारी उपस्थित रहे
वही इस शर्मनाक घटना से उत्तेजित पश्चिम उत्तर प्रदेश उद्योग मंडल के व्यापारियों ने नूरपुर नगर में व्यापारी के समर्थन में अर्धनग्न होकर जोरदार प्रदर्शन कर जीएसटी अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, और उनके खिलाफ कार्यवाही की मांग की।