धामपुर के पुरुषोत्तम शरण भानू प्रकाश सरस्वती शिशु मंदिर, मे कक्षा 6,7,8 कक्षा की, बालिकाओं को, रोटरी क्लब इंडस्ट्रियल एरिया की ओर से, छतरी वितरण व स्टेशनरी और खाद्य पदार्थ का वितरण किया गया, तथा शिक्षकों को सम्मानित किया गया, इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष -बिपिन मिश्रा, सचिव -विवेक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष -डॉ पुलकित माहेश्वरी, पूर्व अध्यक्ष -मनीष गर्ग, रोटेरियन शिवेंद्र अग्रवाल, एसपी सलूजा, संदीप राणा, अजीत सिंह चावला, संजय वर्मा, सतपाल सिंह चावला, सौरभ माहेश्वरी, डॉ. विकास अग्रवाल आदि उपस्थित रहे, प्रधानचार्य मनोज शर्मा , उपप्रधानाचार्य भूपेंद्र सिंह , श्याम सुन्दर, पदम सिंह , शिव सेवक, टिकेंद्र और पूर्व अध्यापक छतर सिंह आदि सहित विद्यार्थी उपस्थित रहें