धामपुर के शिखर शिशु सदन स्कूल में विद्यार्थी परिषद् का अलंकरण समारोह का आयोजन हुआ जिसमें हेड बॉय के कक्षा 12 से शशांक तथा हेड गर्ल अंशिका रस्तोगी को अलंकृत किया गया, वाईस हेड बॉय , वाईस हेड गर्ल: देव और मंजरी रहें, ऐकडेमिक कैप्टेन नितिन और अरीबा तथा वाईस ऐकडेमिक कैप्टेन तनिष्क और वैष्णवी बनें, स्पोर्ट्स कैप्टेन आर्यन और माहीं तथा वाईस स्पोर्ट्स कैप्टेन शशांक बनें, असेम्बली कैप्टेन तोषिका तथा सांस्कृतिक कैप्टेन श्रेया और पुलकित, उप -सांस्कृतिक कैप्टेन शुभी और मयंक रहें, स्कूल प्रीफेक्ट मयंक और सुहानी रहें, अनुशासन कैप्टेन दिशा , शौर्य तथा सब कैप्टन नैतिक गहलोत और वैष्णवी रहें, भाषा प्रधान के लिए जानवी मेस्सी और आदित्यवर्धन का चयन हुआ, सभी चयनित बच्चों को प्रधानाचार्या भारती यादव तथा अन्य अध्यापकों द्वारा सैशे पहनाकर तथा बैच लगाकर अलंकृत किया गया
प्रधानाचार्या भारती यादव ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जिन बच्चों ने भी जिस पद के लिए शपथ ली है , उन्हें अपने पद कि गरिमा को बनाये रखना है और अपने कर्तव्यों का पूरी जिम्मेदारी से निर्वहन करना है, विद्यालय के चार सदन अर्जुन, भाभा , चाणक्य और नेहरू में हाउस कैप्टेन और अन्य पदों पर चयनित बच्चों को बैच लगाकर सम्मानित किया गया, अर्जुन हाउस से अनुप्रेक्षा जैन , भाभा हाउस से प्रियंका त्यागी , रितिका भरद्वाज और नाज़िया , चाणक्य हाउस से प्रीति शर्मा और गीता राजपूत तथा नेहरू हाउस से आरती दीक्षित तथा प्रिय त्यागी ने अपने अपने हाउस के विद्यार्थियों को बैच लगाकर सम्मानित किया, कार्यक्रम को सफल बनाने में आर एन सिंह , तारा रानी , सुषमा भूटीयानी , ममता शर्मा, राशि, आदि सहित शिक्षकों का योगदान रहा, कार्यक्रम का संचालन अनुप्रेक्षा जैन ने किया।