राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर स्योहारा रोड स्थित आरआर पब्लिक स्कूल में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रणय मनु गुप्ता व उप प्रधानाचार्य टीकम सिंह ने विद्यालय में ध्वजारोहण कर किया । इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने भारत माता व हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद को याद करते हुए कहा कि खेल जगत में जो अभूतपूर्व योगदान मेजर ध्यानचंद का रहा है, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता । उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन इस देश एवं खेल को समर्पित कर दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में विद्यालय के कक्षा एक से कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं ने अलग-अलग प्रतियोगिताओं में भाग लिया। विद्यालय में मुख्य रूप से कबड्डी, वालीबाल, खो-खो ,बैडमिंटन, और शतरंज खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । खेल शिक्षक संजीव डबास व जीवन सिंह की देखरेख में आयोजित शतरंज प्रतियोगिता में पाशुंल कंधालिया,भव्य, सृष्टि, अंशिका, भूमिका, मानवी, दिवाकर, तन्वी चौहान, पलक दत्त, दीक्षित कुमार, प्रणय चौधरी, बिहान राजपूत, निकुंज राजपूत, अनिल देसाई, भविष्य यादव, शौर्य प्रताप आदि ने प्रतिभा किया । शतरंज प्रतियोगिता में बालक वर्ग से अंडर 11 मे हर्षित कुमार ने प्रथम, अभिनव ने द्वितीय बालक वर्ग अंडर 14 में फरहान युसूफ प्रथम, नैतिक दत्त द्वितीय बालिका वर्ग की अंडर 14 में लावण्या प्रथम,व शिखा अग्रवाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में दिया त्यागी, माही चौधरी, तुषार चौहान, आर्यन चौहान, आयुष कुमार, मनु, शिवम त्यागी, आयुष राजपूत, हर्षित कुमार, प्रियांशु कुमार, वंशिका सिंह, प्रगति राजपूत आदि का मुख्य योगदान रहा।