
धामपुर में शिवसेना कार्यकर्ताओ ने धामपुर सहित तहसील के ग्रामीण क्षेत्रो में बिजली की अंधाधुंध कऔती लो वॉल्टेज, ट्रीपिंग की समस्या को लेकर ज्ञापन विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को सोपा, उन्होंने बताया कि धामपुर तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों में लो वोल्टेज बिजली की आंख मिचोली और नगर धामपुर में तो बिजली के बार-बार ट्रिपिंग से आम जनता परेशान है, और बिजली के ने आने से स्कूल में छात्र, छात्राएं, घरों में बच्चे, बूढ़े सभी चक्कर खाकर गिरने को मजबूर है, शासन के आदेशों के विपरीत विद्युत विभाग की सप्लाई विद्युत विभाग धामपुर के द्वारा ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में केवल 8 से 12 घंटे ही की जा रही है, जबकि शासन के स्पष्ट आदेश ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे और नगर शहरी क्षेत्र में 22 घंटे के आदेश है, नगर धामपुर में विद्युत कटौती बार-बार की ट्रिपिंग से बिजली उपकरण फुक रहे हैं, और मीटरो व तारो में आग लग रही है, उन्होंने अवगत कराया कि अभी नगर धामपुर में लगभग सभी वार्ड मोहल्ला के खम्बो पर नए तार पड़े हैं। तो उसमें आग लगने की समस्या क्यों आ रही है, तारों की जांच की जाये, कभी भी उक्त घटिया तारों में आग लगने व खम्बो में करंट आने से बेसहारा जानवरों व मोहल्ले के बच्चों के साथ बड़ी घटना दुर्घटना भी हो सकती है।
नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में जो बिल निकालने वाले हैं। वह हर महीने नहीं आते और कहने पर भी,बिल नहीं निकालते, जिससे उपभोक्ताओं को ब्याज के रूप में सरचार्ज देना पड़ता है। और कमी विभाग की होती है। आम जनता उसे झेलने को मजबूर है। उन्होने कहा कि यदि नगर में विद्युत का लोड बढ़ा हुआ है तो ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई जाए, उन्होने कहा कि अगर उनकी मांगो को पूरा नही किया गया तो शिवसेना
आमरण अनशन करने के लिए बाध्य होगी। जिसका जिम्मेदार विद्युत विभाग होगा। ज्ञापन देने वालों में शिवसेना के मंडल प्रमुख आरके आर्य एडवोकेट, शहजाद, रमेश, क्षेत्रपाल सिंह, अरशद, रतन कुमार, विनोद चौहान, रामपाल सिंह, मोहित, रिंकू पाल, हरपाल, कांति, साक्षी, सोनी, शांती देवी, सुनीता, पूनम, बृजमोहन प्रजापति आदि सैकड़ो शिव सैनिक मौजूद रहे।