धामपुर में थाना कोतवाली परिसर में सैनी समाज की महिलाओं ने जोरदार प्रदर्शन किया, आपको बता दें कि सैनी समाज की महिलाओं में उन्ही के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के विरोध को लेकर रोष व्याप्त है, आरएसएम तिराहे पर बने प्राचीन शिव मंदिर के पास बनी दुकान में एक महिला के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का मामला सामने आया है, जिससे सैनी समाज की महिलाओं ने रोष व्याप्त करते हुए आरएसएम तिराहे पर प्रदर्शन किया साथ ही थाना कोतवाली में भी प्रदर्शन करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की। इस दौरान भारी संख्या में महिलाए मौजूद रही।