बिजनौर से मुजफ्फरनगर के लिए जा रही जायरीनों से भरी बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई जिससे बस में सवार आधा दर्जन जायरीन घायल हो गए जिनमे एक कि हालात गंभीर बनी हुई है। बस चालक का नियंत्रण बिगड़ने पर यह हादसा होना बताया जा रहा है। उधर हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा सड़क किनारे पलटी बस से सभी जायरीनों को बाहर निकाला गया और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, दरअसल बिजनौर थाना कोतवाली शहर क्षेत्र के दिल्ली पौड़ी नेशनल हाईवे पर बैराज पुल के पास बिजनौर के जोगिरम्मपुरी स्थित हजरत अली की दरगाह से मुजफ्फरनगर के लिए जा रही जायरीनो से भरी बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा पलटी जिससे बस में मौजूद सभी लोगों में चीख पुकार मच गई।
बस ड्राइवर के नियंत्रण खोने पर यह सड़क हादसा होना बताया जा रहा है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने खाई में गिरी बस से सभी जायरीनों को बाहर निकाला और घायलो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया|