पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन के परेड ग्राउन्ड में परेड की सलामी ली गई और परेड का निरीक्षण किया गया, उसके बाद दंगा नियत्रंण उपकरण के साथ बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया गया, दरअसल आपको बता दें कि आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचल 2024 व आगामी त्यौहारो को लेकर दंगा नियंत्रण का अभ्यास कराया गया, जिले के समस्त थाना प्रभारियो ज्ञरा अपने अपने थाने पर दंगा नियंत्रण उपकरणों की समीक्षाक की गई तथा उसकी साफ सफाई कर दंगा नियंत्रण ड्रिल के प्रषिक्षण एवं अभ्यास का आयोजन किया गया, ड्रिल के दौरान पुलिस कर्मियों को विभिन्न षस्त्रों एव दंगा नियंत्रण उपकरणांे के संचालन का प्रषिक्षण दिया गया, फोर्स को ब्रीफ करते हुए बताया कि सदैव मानसिक एवं षारीरिक रूप से तत्पर रहे, दंगा नियंत्रण के समस्त उपकरण सक्रिय दष में अपने साथ हमेषा रखे, जिससे कि किसी भी आकस्मिक परिस्थिति से निपटा जा सके, भीड़ के अचानक इकट्ठा होने या किसी घटना के होने से उत्पन्न हुए रोश से लोगों के अवैधानिक रूप से एकत्रित होने और बलवा करने से उत्पन्न हुई स्थिति को नियंत्रित करने तथा बलवाईयों को तितर बितर करने के लिए एंटी रायट ड्रिल का फोर्स द्वारा प्रयोग किया जाता है जिससे कानून व्यवस्था की स्थिति बनी रहे, सभी पुलिस कर्मी ड्यूटी में दंगा निरोधी उपकरणो से लैस होकर रहेंगे, ताकि कोई असामाजिक तत्व सौहार्द एवं षांति व्यवस्था को प्रभावित करने का प्रयास करता है तो पुलिस की तैयारी के मद्देनजर उसका प्रयास विफल हो और स्थिति सामान्य बनी रहे।