धामपुर के कोतवाली परिसर में आगामी होली के त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें होली हवन समिति सहित हिंदू मुस्लिम समाज के लोगों, व्यापारियों व समाज सेवियों में हिस्सा लिया, बता दे कि शांति समिति की बैठक उपजिलाधिकारी रितु चौधरी, पुलिस क्षेत्राधिकारी सर्वम सिंह ने होली हवन समिति व रंग एकादशी समिति मंदिर बजरिया के पदाधिकारी व अन्य लोगों से वार्ता, बैठक का संचालन कोतवाली प्रभारी कृष्ण अवतार ने किया, इस दौरान सीओ सर्वम सिंह ने कहा कि सभी को होली का त्यौहार मिलजुल कर और शांतिपूर्ण ढंग से मनाना चाहिए, आवश्यक सेवाएं बाधित न हो इसका पूरा ध्यान रखना चाहिए एसडीएम रितु चौधरी ने कहा कि होली व जुलूस के दौरान समिति के पदाधिकारी व वरिष्ठ लोगों को विशेष ध्यान रखना चाहिए जिससे युवा व बच्चे किसी गलत कार्य की ओर अग्रसर ना हो जिससे त्यौहार का पूरा माहौल खराब हो जाता है
इस दौरान पदाधिकारियों ने सभी से होली के त्योहार पर पुलिस का सहयोग और सम्मान करने की अपील की, उन्होंने कहा कि रंग डालने के दौरान पुलिस को कौई निशाना ना बनाएं बल्कि उनका सहयोग करें। अधिकारियों ने कहा कि कई बार छोटी सी घटना से बड़ा विवाद हो जाता है और भविष्य के लिए भी गलत संदेश जाता है, बैठक मे पालिका अध्यक्ष चौधरी रवि कुमार सिंह, क्राइम इंस्पेक्टर अतः मोहम्मद, कस्बा इंचार्ज हरेंद्र सिंह, सरदार सतवंत सलूजा, होली हवन समिति के अध्यक्ष ऋषभ जैन, महामंत्री सचिन सिन्हा, कोषाध्यक्ष अंकित सैनी, बजरिया कमेटी के विभू बंसल, पवन अग्रवाल एडवोकेट, हाजी हसन, आदित्य प्रधान, शमीमअहमद, मुकुल सैनी, नमन जैन, तपिष शर्मा , सतीश कुमार, रजनीश शर्मा, नगरपालिका से पुष्पेंद्र सक्सैना आदि मौजूद रहे।