
धामपुर में अखिल भारतीय महिला सम्मेलन (नई दिल्ली) से सम्बद्ध गाँधी नारी कल्याण समीति धामपुर की समस्त सदस्याओं ने नीरा गोयल के आवास पर मासिक मीटिंग के अंतर्गत होली उत्सव का आनंद उठाया, महिलाओ द्वारा विभिन्न प्रकार के खेलों का भी आयोजन किया गया, इस ही माह में विगत महिला- दिवस के संदर्भ में भी महिलाओं की वर्तमान स्थिति और नारी उपलब्धियों पर भी चर्चा -परिचर्चा की गयी, उविगत सत्र की अंतिम मीटिंग में सत्र की गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत किया गया, आगामी सत्र के लिए कुछ महत्वपूर्ण निर्णय भी लिये गये, मीटिंग में डा0 कंचन शर्मा, विनोद शर्मा, पमिल अग्रवाल, अनीता अग्रवाल, भारती चौहान,अनीता सिंह ,सुनीता नंदा, ऊषा अग्रवाल , माला देवी,सुनीता चौहान, ,अंजु मित्तल, नीता अग्रवाल, शिवांगी अग्रवाल, मीना सिंह, डा0 अनुपम विश्नोई, ऐश्वर्या चौधरी बबीता गुप्ता आदि उपस्थित रहीं।