धामपुर में राष्ट्रीय सूर्यवंशी सैनी संगठन द्वारा महात्मा ज्योतिबा फूले की जयंती मनाई गई, नगीना चौराहा स्थित महात्मा ज्योतिबा फूले की प्रतिमा पर संगठन के पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओ द्वारा माल्यार्पण किया गया, साथ ही महात्मा ज्योतिबा फूले की जयंती पर अवकाश की मांग को लेकर एक ज्ञान उपजिलाधिकारी को भी सौंपा गया, इस दौरान राष्ट्रीय सूर्यवंशी सैनी संगठन के संस्थापक शिवम सैनी, जिलाध्यक्ष सुरेश सैनी, नगराध्यक्ष गौरव सैनी, जिला महामंत्री ललित सैनी, ग्राम प्रधान शाहजानी ईश्वर सैनी, बजरंगदल अतुल सैनी , पिछड़ा मोर्चा से संदीप सैनी , मण्डी अध्यक्ष ख़ुशीराम सैनी , रोहन सैनी, सूर्यवंशी युवा कमेटी अध्यक्ष प्रशान्त सैनी, नटराज अखाड़ा गुरु राजेंद्र सैनी, मीडिया प्रभारी राजा सैनी आदि सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।