
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बिजनौर के गंगा बैराज पर हॉट एयर बैलून से आसमान की सैर करने की शुरुआत हो गई है, जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल और मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोहरा ने इस सेवा का उद्घाटन किया, उद्घाटन के बाद अफसरों ने हॉट एयर बैलून बॉस्केट में बैठकर काफी ऊंचाई पर पहुंचकर गंगा और बैराज के आसपास के नजारे का लुत्फ उठाया, अब सुबह और शाम की शिफ्ट में पर्यटक और आम जनता यहां आकर इसका आनंद न ले सकते हैं, बता दें कि बिजनौर के गंगा बैराज घाट पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यहां काफी समय से हॉट एयर बैलून उड़ाने की कोशिश की जा रही थी, प्रशासन ने एक्सप्लोर इंडियन एडवेंचर कंपनी से मिलकर यह सेवा शुरू की है
बता दें कि बीती शाम डीएम अंकित अग्रवाल और सीडीओ पूर्ण बोहरा तमाम अधिकारियों के साथ बिजनौर गंगा बैराज पहुंचे और हॉट एयर बैलून का उद्घाटन किया, जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल ने बताया कि यह पर्यटन की दिशा में बड़ा कदम है। अब तक लोग गंगा बैराज पर वेटलैंड पर पक्षी देखने, डॉल्फिन सफारी करने, स्नान घाट पर स्नान करने आते थे। अब इस क्रम में एक और बड़ा कारण जुड़ गया है। यहां पर बिजनौर ही नहीं, मेरठ, मुजफ्फरनगर से भी लोगों की आने की संभावना है। यह अभी लगातार जारी रहेगा। इस मौके पर एसडीएम सदर मनोज कुमार और तहसील का स्टाफ भी मौजूद रहा।