
बिजनौर में जिला अधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी, अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर प्रवीन रंजन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व अपर जिला अधिकारी द्वारा जनपद के सभी प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों, थाना प्रभारियों के साथ थाना क्षेत्रों से आए संभ्रांत व्यक्तियों, धर्मगुरुओं के साथ आगामी त्यौहार होली व शबे बरात को लेकर कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार कक्ष में गोष्ठी की गई, गोष्टी के दौरान जिला अधिकारी उमेश मिश्रा और पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी द्वारा आगामी त्यौहारों को सौहार्दपूर्ण मनाने की अपील की गई, साथ ही शासन प्रशासन के आदेशों व निर्देशों के बारे में भी अवगत कराया गया, विदुर सभागार में आयोजित हुई गोष्ठी में आए संभ्रांत व्यक्तियों व धर्म गुरुओं से आगामी त्योहारों को लेकर उनके क्षेत्रों में मनाए जाने वाले त्योहारों को लेकर जानकारी हासिल की गई, जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी को किसी भी त्योहार को लेकर नई प्रथा को आरंभ नहीं करने के भी सख्त निर्देश दिए गए।