बिजनौर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने जमकर विरोध प्रदर्षन किया, बता दें कि सीबीआई ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जहां अदालत ने उन्हें 5 दिन की रिमांड पर भेज दिया है, बीते दिन दिल्ली के आबकारी नीति घोटाले के मामले में सीबीआई ने सिसोदिया को गिरफ्तार किया था, इससे पहले केंद्रीय जांच एजेंसी ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से करीब 8 घंटे की पूछताछ की थी, आज राउज एवन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को पांच दिन की रिमांड पर भेज दिया है, अब सिसोदिया चार मार्च तक सीबीआई की रिमांड पर रहेंगे जिसको लेकर दिल्ली सहित प्रदेश के सभी जनपदों में जिले के मुख्यालय पर आम आदमी पार्टी ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।