
भारत एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जल जीवन मिशन हर घर जल अभियान के तहत कांट्रैक्टर शमशीदा एंड संस द्वारा हर्शवाड़ा नजीबाबाद में पाइपलान बिछाने के कार्य का शुभारम्भ पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश महामंत्री मुकुल अग्रवाल व संगठन की महिला क्षेत्रीय संयोजक डॉ. राखी आनंद अग्रवा ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर व फीता काटकर किया, इस अवसर पर मुकुल अग्रवाल ने कहा कि सरकार की इस जनहित योजना से घर घर पानी से आम जनता को लाभ मिलेगा, और दूर से पानी लाने की समस्या का समाधान हो जायेगा, उन्होने हाजी साजिद को मुकारकबाद देते हुए कहा कि इस योजना को सफल बनाने का कार्य सरकार ने आपको दिया है, ये संगठन के लिए गौरव की बात है, इस अवसर पर धीरेंद्र सिंह, जितेंद्र राजपूत, राजन टंडन, आयशा सिद्दी, रूकैया अंसारी, तसलीम सिद्दीकी, अनीष विषाल, रूस्तम यादव, फहीम, आरिफ सिराज, वरूण, वाजिद, नाजिम, सुभाश, विवेक, विनीत, राहुल, अवनीष, आदि सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।