धामपुर शुगर मिल में बड़े ही धूमधाम से 74वां गणतंत्र दिवस मनाया गया, धामपुर शुगर मिल परिसर में यूनिट हेड सुभाष पांडे ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडारोहण किया, इस अवसर पर राष्ट्रगान, देश भक्ति गीत विभिन्न विभागाध्यक्षयो के द्वारा श्रमिकों और कर्मचारियों को संबोधित भी किया गया । शुगर मिल परिसर में किसानों, श्रमिकों, कर्मचारियों, ट्रांसपोट्र्स, यूनियन के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए सुभाष पांडेय के द्वारा सभी को 74 वे गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई और उन्होंने इस अवसर पर कहा कि हमारे किसानों, कर्मचारियों ने सर्वश्रेष्ठ बनाने में अपना संपूर्ण योगदान दिया है परंतु धामपुर शुगर मिल को भारत की सर्वश्रेष्ठ यूनिट के रूप में स्थापित करने के लिए अभी बहुत सारे प्रयास मिलकर के करने हैं जिसके लिए हर क्षेत्रों में कदम से कदम मिलाकर के एक टीम के रूप में काम करना है ताकि धामपुर चीनी मिल, डिस्टलरी, पावर एक्सपोर्ट, देसी मदिरा के साथ-साथ मिस्टी उत्पादन में अधिकतम उत्पादन गुणवत्ता के साथ करके कीर्तिमान स्थापित कर सकें, गणतंत्र दिवस के मौके पर लगभग 300 श्रमिकों कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र, शील्ड तथा पुरस्कार भी प्रदान किया गये, पुरस्कार पाने वालों में प्रेम शर्मा, दुष्यंत, नरेश, परविंदर निसार, ध्रुव, छत्रपाल रणवीर, अनिल उपाध्याय, राहुल, अजीत, सौरभ वर्मा, अवधेश, सोहेल शर्मा, करण पाल, श्याम अग्रवाल, अनिल संध्या, राजेंद्र सुपरवाइजर राजेश, पप्पू, करणवीर कमल सिंह, रतेंद्र कुमार, बरन सिंह, तेजपाल आदि रहे, इस अवसर पर धामपुर शुगर मिल की 42 साल की सेवा पूरी करने के बाद सेवानिवृत्त हुए बायलर फोरमैन रामपाल सिंह को माला एवं शॉल ओढ़ा कर सम्मानित भी किया गया, इस दौरान डीएस रेड्डी, उपेंद्र तोमर, जितेश गुप्ता, ओमवीर सिंह, मुकेश कश्यप, सत्यवीर सिंह, विकास अग्रवाल, विवेक तोमर, सुभाष शर्मा, लायक राम, सुनील और व्यंकटेश, तरुण राणा, संजय त्यागी, उज्जवल सिंह, सुदर्शन कुमार, शरद गहलोत, भारत भूषण बरनी, राजेश कश्यप, विनीत, लव कुश कपिल कृष्ण कुमार हारून खान, मनोज चैहान, विशेष शर्मा यूनियन की ओर से प्रीतम सिंह उत्तम सिंह, शिखर चंद मोहम्मद शमीम धर्मेंद्र सिंह अनिल उपाध्याय ओमप्रकाश सिंह वीरेंद्र यादव मोजूद रहे, गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का संचालन कारखाना प्रबंधक विजय कुमार गुप्ता द्वारा किया गया।