
नेहरू युवा केंद्र बिजनौर द्वारा डी. ए. वी इंटर कॉलेज में युवा उत्सव ,थीम अमृतकाल के पंच प्रण के अंतर्गत चित्रकला, फोटोग्राफी, कविता लेखन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डी. ए. वी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डॉ मनोज गोस्वामी, जिला युवा अधिकारी नम्रता कौशल, लेखा एवम कार्यक्रम सहायक चंदन कुमार, नमामि गंगा के जिला परियोजना अधिकारी पुलकित जाग्रवाल, जिला मंत्री महिला मोर्चा भारतीय जनता पार्टी बिजनौर सरिता सैनी, वर्क एंड एक्शन फॉर रूलर स्वयंसेवी संघ के डायरेक्टर कीर्ति वर्मा द्वारा स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया, इसके बाद जिला युवा अधिकारी नम्रता कौशल ने अपने संबोधन में युवा उत्सव को आयोजित करने का उद्देश्य बताते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को मंच प्रदान किया जा रहा है, ताकि जिले के हर एक कोने से युवाओं को अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका मिले, साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 15 अगस्त 2022 को उनके संबोधन में पंच प्रण पर चर्चा की गई थी, उनका कहना था की भारत देश की आजादी को 75 वर्ष पूरे हो गए है और 2047 में 100 साल पूरे हो जाएंगे, आज हम स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की वजह से चैन की सांस ले पा रहे है, सभी 5 प्रतियोगिताओं का आयोजन एक साथ चला जिसमे भाषण, चित्रकला और कविता लेखन का थीम पंच प्रण रहा, सांस्कृतिक कार्यक्रम में देश भक्ति पर लोक नृत्य की प्रस्तुति प्रस्तुत की गइ,। फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रकृति, वन्यजीव, लैंडस्केप, स्थानीय वास्तुकला आदि पर प्रतिभागियों द्वारा फोटो कैप्चर की गई।
हर प्रतियोगिता के लिए निर्णायक मंडल के रूप में 3 निर्णायक सदस्य मौजूद रहें। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गौरव मोहन, द्वितीय स्थान मोहित पवार और तीसरा स्थान महक फातिमा ने प्राप्त किया, फोटोग्राफी में प्रथम प्रतिमा, द्वितीय लकी सैनी और तृतीय नशरा राजी रही, चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वैभव, दूसरा स्थान वैशाली और तीसरा स्थान कैलाश चंद ने प्राप्त किया, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एस. बी. डी धामपुर की टीम , दूसरा स्थान डीडीपीएस बिजनौर की टीम और तीसरा स्थान आरबीडी की टीम ने प्राप्त किया, कविता लेखन में प्रथम स्थान निहा फात्मा, दूसरा स्थान राधिका और तीसरा स्थान आधया ने प्राप्त किया, युवा उत्सव में विभिन्न विभाग जैसे कि जिला कृषि विभाग, महिला कल्याण विभाग उद्यान एवम खाद्य विभाग, प्रथमा यू पी ग्रामीण बैंक, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा हैंडलूम, वूडन क्राफ्ट आदि पर प्रदर्शनी लगा कर युवाओं को अपने विभाग की योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया, कार्यक्रम में लगभग वर्धमान , कृष्णा, आर.बी.डी, एस.बी.डी धामपुर, कस्तूरबा गांधी विद्यालय धर्मनगरी, हल्दौर, जलीलपुर ,विवेक कॉलेज, आईटीआई कॉलेज एवम अन्य ग्रामीण युवाओं द्वारा लगभग 220 युवाओं ने प्रतिभाग किया, जिला कृषि अधिकारी अवधेश मिश्रा और जिला युवा कल्याण अधिकारी सौरभ सिंह कार्यक्रम में मौजूद रहे, कार्यक्रम के समापन मे कॉलेज के प्रधानाचार्य डा मनोज गोस्वामी, जिला युवा अधिकारी नम्रता कौशल द्वारा कविता लेखन, चित्रकला और फोटोग्राफी प्रतियोगिता में विजेताओं को प्रमाण पत्र, ट्राफी और प्रथम विजेता को धनराषि देकर पुरूस्कृत किया गया, कार्यक्रम का मंच संचालन नेहरू युवा क्लब युवा मंडल अध्यक्ष शुभम वालिया द्वारा किया गया, कार्यक्रम को सफल बनाने में सरिता सैनी, कीर्ति वर्मा, डॉ सौरभ चौधरी, डा एम. ए.खान, आभा राघव, डॉ अविदा खातून, गोपाल स्वरूप, साजिया दीन, पूनम शर्मा, डा दीपशिखा, डॉ रेनू चौहान, डॉ नीरू, मो मोहसिन, संतोष विलिंकसन, डॉ नितिन ढाका, सहित राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक आनंद, मनीषा, कल्पना, एकता और सोनम का योगदान रहा।