
धामपुर के आर. एस. एम. कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना (छात्र इकाई) का छठा दिन ग्राम सैदपुर वीरू उर्फ पीपला में थीम भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर आधारित रहा, सर्वप्रथम सभी स्वयंसेवकों ने सुबह उठकर व्यायाम और योग आसन कर दिन की शुरुआत की, कार्यक्रम अधिकारी डॉ रवि धनकड़ के नेतृत्व में स्वयंसेवकों द्वारा ग्राम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और परिवार नियोजन जागरूकता के प्रति एक रैली का आयोजन किया गया, जिसमें स्वयं सेवकों ने बेटी है अनमोल उपहार शिक्षा है उसका अधिकार, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ देश को प्रगति के पथ पर लाओ, अगर बेटा एक अभिमान है तो बेटियां भी वरदान हैं, दो बच्चे उज्वल भविष्य, अधिक बच्चे कहाँ भविष्य, हम दो हमारे दो, जैसे अन्य बहुत से नारों का प्रयोग करते हुए ग्राम वासियों को बेटी बचाने बेटी पढ़ाने तथा परिवार नियोजन के लिए प्रेरित किया गया, द्वितीय दिन किए गए ग्राम के सर्वे में पाया गया कि ग्रामवासी केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में अज्ञान है इसलिए एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही ग्रामीण विकास की योजनाओं के बारे में एवं उनके लाभ के बारे में ग्राम वासियों एवं स्वयंसेवकों को अवगत कराया गया जिसमें कृषि वनस्पति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ. षोराज सिंह ने बैंक द्वारा मिलने वाली योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, जैसी योजनाओं का लाभ ग्रामीण किस प्रकार ले सकते हैं तथा उनके क्या-क्या लाभ हैं आदि के बारे में बताया|
अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार ने ग्राम वासियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही ग्रामीणों के हित की योजना जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री शौचालय योजना, अटल पेंशन योजना, जन औषधि योजना, जैसी हितकारी योजनाओं के बारे में बताया, जैव रसायन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. बी. के. सिंह ने ग्रामीणों एवं स्वयंसेवकों को कृषि संबंधी योजनाएं जैसे कृषि सिंचाई योजना, सोलर एनर्जी योजना, फसल बीमा योजना, कृषि यंत्रों के लिए ऋण लेना एवं उनके लाभ के बारे में अवगत कराया, कार्यक्रम अधिकारी डॉ रवि धनकड़ ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार जनहित की कई योजनाएं चला रही हैं लेकिन जागरूकता की कमी के कारण लोगों कोे इसका लाभ नहीं मिल पाता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण जागरूक होकर सरकार की योजनाओं को जानने के लिए ग्राम पंचायतों और प्रखंड कार्यालयों के संपर्क में रहें, उन्होंने ग्रामीणों को सॉयल हेल्थ कार्ड, किसान मित्र योजना, मेरी फसल मेरा ब्योरा जैसी योजनाओं के बारे में जानकारी दी, आज के कार्यक्रम में डॉ.शौराज सिंह, डॉ. मनोज कुमार, डॉ वी. के. सिंह, आकाश कुमार, प्यारे सिंह, त्रिवेंद्र कुमार, सुनील कुमार, नवनीत कुमार, अतिथि, ग्रामवासी एवं स्वयंसेवक मनीष चौहान, कुणाल चौधरी, सलमान अली, सौरभ कुमार, अरविंद, रवि, रजत जोशी, जीवेस गंगवार आदि उपस्थित रहे।