
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद शासन के निर्देशों के क्रम में उत्तर प्रदेश में 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक चलाए जाने वाले सड़क सुरक्षा अभियान को लेकर बिजनौर में पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम ने शहर भर में अतिक्रमण अभियान चलाकर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्यवाही की, अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा, आपको बता दें कि बिजनौर में शासन के निर्देश के क्रम में पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने बुलडोजर के माध्यम से अतिक्रमण हटाया, अतिक्रमणकारियों द्वारा नाले के ऊपर व नाले से आगे दुकानों का सामान जमाया हुआ था, जिसको बुलडोजर के जरिये से हटाया गया, सदर एसडीएम मोहित कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल सिंह और नगर पालिका अधिषासी अधिकारी के नेतृत्व में शहर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया|
सड़क के ऊपर अतिक्रमणकारियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त कर उन्हें चेतावनी दी गई, साथ ही दोबारा अतिक्रमण करने पर जुर्माना लगाने की भी प्रशासनिक अधिकारियों ने चेतावनी दी, एसडीम सदर मोहित कुमार ने बताया, कि शासन के निर्देश के क्रम में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है, जिससे सड़कों पर चलने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े और दुर्घटनाओं में भी कमी आए, शहर क्षेत्र में अभियान चलाया गया, इस दौरान नाले के ऊपर किए गए अतिक्रमण, बैनर, बोर्ड आदि अतिक्रमण सामग्री को हटवाया गया, उन्होने भविश्य में कार्यवाही निरंतर चलते रहने की बात कही।