दो वाहनों की जबरदस्त भिड़ंत मे कार सवार दंपत्ति गंभीर रूप से घायल हो गये। जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गयी गयी। पुलिस ने दोनो वाहनों को कब्जे मे लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
जसपुर(उत्तराखंड) के आवास विकास कॉलोनी निवासी हरिशंकर मिश्रा अपनी पत्नी उर्मिला मिश्रा के साथ हस्तिनापुर से स्विफ्ट कार से लौट रहे थें। इसी दौरान गाँव अंगदपुर जाने के दौरान विपरित दिशा से आ रही टाटा पिकअप ने कार मे टक्कर मार दी। हादसे मे कार सवार दंपत्ती घायल हो गये। घायलों को स्थानीय पुलिस ने पीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। निजी चिकित्सालय में उपचार के दौरान घायल उर्मिला मिश्रा की मौत हो गयी।वही दूसरी ओर दूसरे घायल हरिशंकर मिश्रा की हालत नाजुक बनी हुई हैं। थानाध्यक्ष सुदेशपाल सिंह का कहना हैं कि फिलहाल इस संबंध मे कोई तहरीर नही मिली हैं, तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जायेगी।