
अफजलगढ़ में पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के निर्देश पर कोतवाल मनोज कुमार सिंह सहित कस्बा इंचार्ज अनोखेलाल गंगवार के नेतृत्व में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक युवक को सवा किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है, पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया, कोतवाल मनोज कुमार सिंह, कस्बा इंचार्ज अनोखेलाल गंगवार के नेतृत्व में पुलिस ने मौहल्ला बेगम सराय स्थित इमरान के बाग जंगल के पास मुखबिर की सूचना पर एक युवक को सवा किलो गांजे के साथ गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के आरोप में जेल भेज दिया, आरोपी की पहचान सुहैल उर्फ सोनू पुत्र समीम के रूप में हुई है जो कि मौहल्ला डूडा कालोनी कस्बा अफजलगढ़ का रहने वाला है, गिरफ्तार किए गए आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया, उधर कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।