
बिजनौर के थाना नगीना क्षेत्र में हाईवे पर डीसीएम और ट्रैक्टर ट्राली की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई, ट्रैक्टर ट्राली में सवार 25 व्यक्तियों में से आठ व्यक्ति घायल हो गए सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस से स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया, बता दें नगीना थाना क्षेत्र के मेन हाइवे पर सिटी डिग्री कॉलेज के पास डीसीएम और ट्रेक्टर-ट्रॉली की टक्कर हो गयी, जिसमें ट्रेक्टर ट्राली में सवार करीब 25 व्यक्तियों में से 05 व्यक्तियों और डीसीएम में सवार 03 व्यक्ति घायल हो गए, स्थानीय पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया और प्राथमिक उपचार के बाद सकुशल उनके गंतव्य स्थान के लिये रवाना कर दिया गया है, एसपी ग्रामीण राम अर्ज ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और हादसे की जानकारी ली।