
धामपुर के नगीना मार्ग स्थित साई मंदिर के पास एक सड़क हादसे में मां और बेटी गंभीर घायल हो गई, बता दें कि नगीना थाना क्षेत्र के पखनपुर गंगवाली निवासी इस्लमुद्दीन, उसकी पत्नी सायरा और बेटी नजराना स्कूटी से धामपुर के मंधौरा ग्राम आये थे, जैसे उनकी स्कूटी नगीना मार्ग पर साई मंदिर के पास पहुंची तो किसी अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी,
इस हादसे में नजराना और उसकी मां को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से नजराना और सायरा दोनों की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।