
अफजलगढ़ में एक प्राईवेट बस ओर एक मोटरसाइकिल की जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिसमें बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, बता दें कि भूतपुरी-जसपुर रोड पर शेरगढ़ तिराहे के पास एक प्राइवेट बस और बाइक की भिड़ंत हो गई, जिसमें बाइक सवार षेरकोट के ग्र्राम सादाबाद निवासी मनीश कुमार और सोमपाल घायल हो गये, इस हादसे के बाद बस सड़क किनारे पलट गई, बस में सवार यात्रियों को मामूली चोटे आई, वहीं मामले की सूचना मिलने पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची, जहां पुलिस ने बाइक सवार घायलों को अफजलगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने मनीश को मृत घोशित कर दिया, और सोमपाल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया, उधर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कार्यवाही में जुट गई है।