
अफजलगढ़ कोतवाली परिसर में आगामी त्यौहारो को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया, आयोजित बैठक में एसपी पूर्वी ओमवीर सिंह ने आगामी त्यौहारों को शांति पूर्वक मनाने की अपील के दौरान धर्मगुरुओं को शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत धार्मिक आयोजन करने की हिदायत दी, बैठक को संबोधित करते हुए एसपी पूर्वी ओमवीर सिंह ने धार्मिक आयोजनों को लेकर शासन द्वारा जारी गाइडलाइन पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए गाइडलाइन का अनुपालन करने का आह्वान किया, उन्होंने कहा कि कोई भी धार्मिक आयोजन सार्वजनिक स्थल पर आयोजित नहीं किया जायेगा, वहीं निर्धारित स्थानों पर ही धार्मिक आयोजन किए जायेंगे, किसी भी तरह की कोई नई परंपरा शुरू करने की अनुमति नहीं होगी, इसके अलावा अनुमति हासिल कर आयोजन किए जाने की स्थिति में भी प्रशासन को अवगत कराना आवश्यक होगा किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर आयोजक जिम्मेदार होंगे, आगामी त्यौहारों को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए और कोई नई परम्परा न शुरू हो सभी लोगों से अपील की जा रही रही है, इस अवसर पर सीओ अतुल प्रधान, कोतवाल मनोज कुमार सिंह, एसएसआई दिनेश कुमार शर्मा, कस्बा इंचार्ज अनोखेलाल गंगवार, एसआई विनीत कुमार, महिला सब इंस्पेक्टर काजल तेवतिया, मुफ्ती सईदुर्रहमान, प्रधान पति रईस वकील, सरदार गुरविंदर सिंह, प्रमोद अग्रवाल, कांस्टेबल राहुल चौधरी, विकास बाबू, शिवकरन तथा शैलेंद्र कान्त आदि उपस्थित रहे।