
32यूपी बटालियन धामपुर के कमान अधिकारी कर्नल विशाल चड्ढा एवं प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल होमबहादुर गुरुंग के दिशा निर्देशन एवं लेफ्टिनेंट धीरज शर्मा के नेतृत्व में स्योहारा नूरपुर रोड स्थित उपपोषक नहर पर जाकर एनसीसी कैडेट्स ने वर्ल्ड ओसेन डे मनाया, जिसमें एनसीसी कैडेट्स ने पोशक नहर के आसपास साफ सफाई की, नहर के दोनों ओर प्लास्टिक आदि के कचरे को एक जगह एकत्रित कर उसे गड्ढे में दबा दिया, इसके अतिरिक्त वहां से गुजरने वाले राहगीरों को वहाँ पर कूड़ा कचरा ना करने की हिदायत भी दी, इस अवसर पर चीफ गेस्ट रोटेरियन कांता प्रसाद रहे जो उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रचार मंत्री, सचिव रोटरी क्लब स्योहारा तथा वरिष्ठ समाजसेवी है, उन्होने सभी एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि प्लास्टिक जैसे पॉलिथीन आदि हमारे पर्यावरण के लिए अत्यंत हानिकारक है, इनका इस्तेमाल कम से कम करना चाहिए, हमको इन्हें उचित स्थान पर नष्ट करना चाहिए, उधर अपने संबोधन में लेफ्टिनेंट धीरज शर्मा एवं लेफ्टिनेंट मोहम्मद यूनुस चौधरी ने कहा कि महासागर पर्यावरण संतुलन में अहम भूमिका निभाते हैं और पृथ्वी पर जीवन का प्रतीक है, पृथ्वी का करीब दो तिहाई हिस्सा महासागरों से घिरा है, महासागरों को स्वच्छ रखना हमारा कर्तव्य है, इस अवसर पर एमक्यू इंटर कॉलेज, आरएसपी इंटर कॉलेज, गुरुनानक डिग्री कॉलेज तथा लक्ष्य डिग्री कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स के साथ-साथ हवलदार देवेंद्र, हवलदार बच्ची सिंह, कार्यवाहक एनसीसी अधिकारी सुंदर सिंह तथा एसके देवरा आदि उपस्थित रहे।