बिजनौर में जमीन के लालच में अपने सगे भाई की हत्या करने वाले आरोपी भाई को पुलिस ने उसके दो अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, पुलिस ने गिरफ्तार हुए अभियुक्तों के पास से हत्या में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार व 50 हजार की नगदी बरामद की है, बता दें कि ग्राम रसीदपुर गढ़ी निवासी शोभित और लवी दोनों सगे भाई हैं, शोभित शराब पीने का आदी है, शोभित ने अपनी सारी जमीन मौज मस्ती में बेचने के बाद उसकी नजर अपने छोटे भाई की साढ़े 8 बीघा जमीन पर थी, इसीलिए उसने अपने दो अन्य साथियों को एक एक लाख रुपये का लालच देकर उसकी हत्या की योजना बनाई, योजना के तहत तीनों युवक लवी को 20 मई को नहाने के बहाने हरिद्वार लेकर जाने के लिए अपने साथ स्विफ्ट कार में ले गए, जंहा उन्होंने मंडावली क्षेत्र में गंगा के किनारे ले जाकर लवी को शराब पिलाई उसके बाद इन्होंने लवी का गला घोट कर उसे मौत के घाट उतार दिया, स्वाट सर्विलांस टीम और स्थानीय पुलिस ने उक्त तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर स्विफ्ट डिजायर कार, 50 हजार की नगदी बरामद की है।