
बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रिलायंस ट्रेंड्स के शोरूम में बीते दिन दोपहर लगी आग पर करीब 12 घंटे बाद देर रात दमकल विभाग की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, अज्ञात कारणों के चलते रिलायंस ट्रेंड्स के तीन मंजिला शोरूम में भीषण आग लग गई थी जिसके बाद से दमकल विभाग द्वारा आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत की जा रही थी, शोरूम में लगी भीषण आग को बुझाने के लिए तहसील नगीना, नजीबाबाद, धामपुर, चांदपुर व जनपद अमरोहा व मुरादाबाद तक से दमकल की गाड़ियां मंगवानी पड़ी थी तब कहीं जाकर देर रात आग पर काबू पाया गया, आग लगने के कारण जहां शोरूम में रखे लाखों रुपए के कपड़े जलकर राख हो गए, तो वही शोरूम से सटे सिविल लाइन फर्स्ट कॉलोनी के तीन से चार मकान आग लगने के कारण पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गए, इन मकानो में रहने वाले लोगों का कहना है इस हादसे के कारण सिविल लाइन फर्स्ट मोहल्ले के रहने वाले करीब तीन से चार परिवार के लोगों के घर पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त होने के कारण सभी लोग मोहल्ले में रात के अंधेरे में घर छोड़कर बाहर खड़े रहने को मजबूर हुए, ऐसे परिवारों के नुकसान की भरपाई के लिए विधायक पति ऐश्वर्या मौसम चौधरी एडवोकेट ने सहायता स्वरूप एक एक लाख रुपये देकर उनकी परेशानी को कम करने का काम किया, इस दौरान विकास अग्रवाल, नीरज शर्मा, मंडल अध्यक्ष ललित, जिला मीडिया प्रभारी दीपक गर्ग मोनू, संजीव गुप्ता नगर अध्यक्ष, ठाकुर अंकुर गौतम, मनोज, जितेंद्र राजपूत मंत्री आदि मौजूद रहे।