अफजलगढ़ में शादी समारोह से लापता बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया है, बता दें कि नहटौर के मौहल्ला तकिया गढ़ी निवासी नईम अहमद अपनी पत्नी सहित पूरे परिवार के साथ अफजलगढ़़ के मौहल्ला नायक सराय निवासी रईस अहमद की पुत्री की शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे, उनके साथ उनका पांच वर्षीय पुत्र आहत भी था, धामपुर अफजलगढ़़ मार्ग पर स्थित एक वैंकट हाल में शादी समारोह में चल रहा था, तभी वहां से अचानक आहत गायब हो गया, परिजनों ने वैंकट हाल व आसपास बालक की तलाश थी लेकिन उसका कोई पता नहीं लगा, इस पर परिजन बुरी तरह से घबरा गए और बालक आहत जसपुर तिराहे पर स्थित पुलिस पैकेट के समीप खड़ा होकर इधर उधर अपने परिजनों को ढूंढता हुआ रोने लगा, वहां मौजूद राहगीरों ने बालक से नाम पता मालूम किया तो वह रोने लगा, जिसकी सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी, अफजलगढ़़ कोतवाल मनोज कुमार सिंह, कस्बा इंचार्ज अनोखेलाल गंगवार ने सूचना को गम्भीरता से लेते हुए कस्बा चौकी के पुलिसकर्मी राहुल चौधरी, विकास बाबू तथा सचिन कुमार को तुरंत बालक के परिजन की तलाश के लिए लगाया, पुलिस ने सोशल मीडिया की मदद दो घंटे के भीतर परिजन को ढूंढ बालक को सकुशल परिजनों को सौंप दिया, बालक को पाकर परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, इस अवसर पर कस्बा इंचार्ज अनोखेलाल गंगवार, कांस्टेबल राहुल चौधरी, विकास बाबू, सचिन कुमार तथा कांस्टेबल शैलेंद्र कान्त, रईस अहमद, नईम अहमद आदि मौजूद रहे।