
धामपुर की प्रसिद्ध एवं अग्रणी सामाजिक संस्था इनर्वहील क्लब ब्लोसम धामपुर द्वारा निकटवर्ती ग्राम अमखेड़ा में संस्था के संवेदनशील कार्यक्रम दिव्यांग जनो के साथ कुछ पल के अंतर्गत 35 दिव्यांगो के घर घर जाकर उनसे उनका हाल चाल जाना, इसी क्रम में इनर्वहील क्लब ब्लोसम धामपुर द्वारा सोनल भाटिया के कर कमलों से एक बेरोजगार को अपना रोजगार हमारी मदद कार्यक्रम के अंतर्गत पात्र की मांग पर एक लैपटॉप भी प्रदान किया गया, अपने अध्यक्षीय संबोधन में सोनल भाटिया ने इनर्वहील क्लब ब्लोसम धामपुर की सराहना करते हुए कहा आप जैसा क्लब कोई नहीं, कार्यक्रम में डॉ प्रीति विश्नोई एवं डॉ एकता विश्नोई ने भी अपने विचार रखे, कार्यक्रम की सफलता में क्लब सदस्यों डॉ श्वेता गोयल, डॉ प्रियंका ग्रोवर, डॉ सविता सिंह, डॉ करिश्मा, संगीता अग्रवाल, साधना अग्रवाल, सरिता गोयल, का विशेष योगदान रहा|