
धामपुर के विकास खंड अल्हैपुर की ग्राम पंचायत सादुल्ला खानपुर उर्फ मदी में ग्राम पंचायत सचिवालय का लोकार्पण व आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत चयनित वट देवता अमृत सरोवर का शुभारम्भ क्षेत्रीय विधायक अशोक कुमार राणा ने किया, सभी अतिथियों का बुके देकर व टीका कर स्वागत किया गया, सभा में मौजूद सभी लोगों को संबोधित करते हुए विधायक अषोक कुमार राणा ने सभी को पानी के संरक्षण के लिए प्रेरित किया, इस अवसर पर ग्राम प्रधान भूपाल सिंह, बीडीओ अखिलेष कुमार, एडीओ पंचायत अनिल कुमार, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नीरज प्रताप सिंह, टीए भूपेंदर सिह महरा, ग्रामीण सतेंद्र कुमार शर्मा , विजयपाल सिंह, ऋशिराम, राम सिंह, जगदीष सिंह, तिरेंद्र सिंह, दलवीर सिंह, राजेश कुमार सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे, सभा का संचालन प्राथमिक विद्यालय की मुख्य अध्यापिका शिखा सिंह ने किया।