धामपुर में दमयन्ती देवी प्रेरणा संस्थान द्वारा युवा मित्र मंडल धामपुर के सहयोग से निशुल्क चिकित्सा शिविर बड़े जैन मंदिर में किया गया, शिविर का उद्घाटन एमबीबीएस एमएस गोल्ड मेडलिस्ट डॉ. आदित्य अग्रवाल और एमबीबीएस एमडी मेडिसिन अनिल दास द्वारा फीता काटकर किया गया, निषुल्क चिकित्सा षिविर में तीन दिन की दवाई फ्री दी गयी, कैंप में उपस्थित वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. आदित्य अग्रवाल व डॉक्टर अनिलदास द्वारा मरीजो की जांच की गई, शिविर में भारी संख्या में रोगियों ने अपना चैकअप कराया, इस दौरान शिविर में संयम जैन, नमन जैन, अंकित सैनी, सचिन पण्डित, शिवम गोस्वामी , वीरेंद्र पुष्पक , तपिश शर्मा, गौरव चौहान, अजय राजपूत, दीपक सैनी, रवि माथुर, अर्पित माथुर, अमन जैन आदि युवा मित्र मंडल के सदस्य उपस्थित रहे।