शासन के निर्देशानुसार आजादी केा अमृत महोत्सव के अंतर्गत आर.एस.एम. डिग्री कॉलेज में सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत निरंतर कार्यक्रम चल रहे हैं, इसी क्रम में आर एस एम डिग्री कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर राकेश कुमार एवं 32 यूपी बटालियन धामपुर के कमान अधिकारी कर्नल विशाल चड्ढा के निर्देशन में वाहन चालकों को जागरूक करने के उद्देश्य से एक रैली का आयोजन किया गया, रैली का शुभारंभ कंपनी कमांडर मेजर डॉ राजेश सिंह चौहान एवं कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर डॉ शौराज़ सिंह और एनएसएस (छात्रा) इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ रवि धनकड़ ने हरी झंडी दिखाकर संयुक्त रूप से किया, रैली कॉलेज प्रांगण से होते हुए नगीना चौराहा पहुंची, इस मौके पर छात्र-छात्राओ ने सड़क सुरक्षा से जुड़े स्लोगन लिखे बैनर, पोस्टर हाथों में लेकर नारे लगाते हुए लोगों को जागरूक किया, नगीना चौराहे एवं आर एस एम चौराहे पर पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने के निर्देश दिए, साथ ही ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर ट्रैफिक कंट्रोल में सहयोग प्रदान किया, कार्यक्रम को सफल बनाने में सूबेदार अजीत सिंह, अंकित यादव, सूरज कुमार, देवेश प्रताप सिंह, सीनियर अंडर अफसर अनुज कुमार, अंडर अफसर संध्या रानी, पंकज वशिष्ठ, नमन प्रताप सिंह, शुभम, खुशी छाबड़ा, पल्लवी, राजेश, लक्की आदि का सहयोग सराहनीय रहा।