
स्योहारा में 32 यूपी बटालियन धामपुर के कमान अधिकारी के दिशा निर्देशन एवं प्रशासनिक अधिकारी के नेतृत्व में ठाकुरद्वारा रोड स्थित लोकमानी डिग्री कॉलेज में संपन्न हुई एल्यूमनी एसोसिएशन मीट मे एनसीसी कैडेट्स ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, एसोसिएशन से जुड़े सदस्यों एवं कैडेट्स के साथ बटालियन के कमान अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी ने एल्यूमिनी एसोसिएशन से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला, साथ ही साथ एल्यूमनी एसोसिएशन से जुड़ने के लिए अधिकाधिक एनसीसी कैडेट्स को प्रेरित किया, कार्यक्रम में मेजर डॉ. राजेश चौहान ने एनसीसी इलेक्टिव कोर्स के रूप में होने पर उसके विभिन्न पहलुओं पर सभी कैडेट्स को अवगत कराया, लेफ्टिनेंट मोहम्मद यूनुस चौधरी ने कैरियर इन आर्मी विषय पर व्याख्यान दिया, इसके अतिरिक्त लेफ्टिनेंट शशांक कुमार शर्मा ने एनसीसी में इस वर्ष हुई विभिन्न क्रियाकलापों एवं गतिविधियों पर प्रकाश डाला, एनसीसी कैडेट्स को एनसीसी किस प्रकार लाभ दे सकती है एनसीसी के माध्यम से कैडेट्स किस प्रकार अपना भविष्य बना सकते हैं कार्यक्रम पर विशेष रूप से जोर दिया गया, भविष्य मे भी 32 बटालियन राष्ट्रीय कैडेट कोर में होने वाली सभी एक्टिविटीज पर कैडेट्स का ध्यान केंद्रित करती रहेगी, इस कार्यक्रम मे 32 बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल विशाल चड्ढा, प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल होम बहादुर गुरुंग, लेफ्टिनेंट धीरज शर्मा, सूबेदार मेजर गोविंद सिंह नेगी, अजीत सिंह, नायब सूबेदार वीरेंद्र सिंह, हवलदार मित्रण राय, गुमान सिंह, हेमंत, लोकमणि डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर ए. के. मिश्रा, कार्यवाहक एनसीसी अधिकारी डॉक्टर हितेश, दीपक कुमार,आदि उपस्थित रहे