
धामपुर के प्रियंका स्कूल की जूनियर विंग में बच्चों की मदर द्वारा बिना आग के खाना बनाना सिखाया गया, प्रियंका मॉडर्न जूनियर विंग में बच्चों की मम्मीयों द्वारा नॉन फायर कुकिंग मतलब बिना आग के खाना बनाना सिखाया गया, जिसमें सबसे आसान फलों की चाट बनाना सिखाया गया, इस एक्टिविटी में स्कूल टीचर के साथ साथ बच्चों की मम्मीयों को बुलाकर उनके द्वारा फलों की चाट कैसे तैयार की जाती है बच्चों को सिखाया गया, बता दें कि प्रियंका स्कूल में हर सप्ताह इस तरह की एक्टिविटीज की जाती है जिसमें कभी बच्चे और कभी उनके माता-पिता बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं और बहुत खुश होते हैं, स्कूल प्लानिंग कोऑर्डिनेटर अदिति राणा ने एक मदर के रूप में के जी क्लास में पढ़ने वाली अपनी बेटी के साथ भाग लिया और उन्होंने फलों के पौष्टिक तत्व गुण और फायदे बताएं, इसमें मौजूद विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट्स जो हमें चुस्त-दुरुस्त और निरोगी बनाता है उसके बारे में बताया, स्कूल प्रिंसिपल मिस्टर डीएस नेगी ने बताया कि फल खाने से हम निरोगी रहते हैं और फलों में मौजूद पोषक तत्वों के बारे में विभिन्न जानकारियां दी, स्कूल कोऑर्डिनेटरघटा दीक्षित ने बताया कि हमें सभी मौसमी फलों को खाना चाहिए और सभी मदर्स अदिति राणा, ज़ेबा, अंबुज, मनु चौहान, अनु विश्नोई, बबीता, असमा, आयुषी, सूविया आदि सभी का स्कूल में आने के लिए बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया और सभी ने अपनी खुशी जाहिर की, कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल की अध्यापिकाएं निरुपमा शर्मा, नूतन, वंदना मिश्रा, नीमा, पूजा, सरिता, शानू, नेहा, तूलिका आदि का सहयोग रहा।