
धामपुर के एमआईटी ग्रुप ऑफ एजुकेशन पर सात दिवसीय फ्री योगा कैंप का आयोजन किया गया, बता दे योग शिविर आरोग्य योग नेचर केयर संस्थान द्वारा लगाया गया, जिसमें आयुर्वेद शास्त्री डॉ राजमोहन विश्वास द्वारा सभी को योगा कराया गया, योग शिविर का उद्घाटन गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा के जिलाध्यक्ष सरदार जसवंत सिंह सलूजा और अनिल शर्मा अनिल द्वारा कराया गया, बता दें कि योग शिविर में भाग लेने वाले अषोक अग्रवाल, भूपेंद्र चौहान, डॉ0 एसके विष्वास आदि को पुस्तक भी भेंट की गई, इस दौरान आयुर्वेद शास्त्री डॉ राजमोहन विश्वास ने बताया की योग सभी रोगों की दवा है, योग शरीर में होने वाले किसी भी प्रकार के रोग से हमें आराम दिलाता है|