धामपुर के कोतवाली परिसर मेें समाधान दिवस का आयोजन किया गया, पुलिस अधीक्षक पूर्वी ओमवीर सिंह की अध्यक्षता मेें समाधान दिवस आयोजित हुआ, एसपी पूर्वी ओमवीर सिंह ने समाधान दिवस मेें आने वाले फरियादियों की शिकायते सुनी, बता दें कि समाधान दिवस मेें कुल 10 षिकायतें आई जिनमें से 2 समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण भी किया गया, साथ ही षेश समस्याओं के जल्द से जल्द से निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवष्यक निर्देष भी दिये गये, इस दौरान कोतवाल माधो सिंह बिष्ट , क्राइम इंस्पेक्टर प्रवेष पाठक, सहित राजस्व विभाग, नगर पालिका एवं पुलिस अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।