अफजलगढ़ के विकास खंड कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय जटपुरा मेे एकेडमिक रिसोर्स पर्सन पूनम रानी ने स्मार्ट क्लास का फीता काटकर उद्घाटन किया, सेवानिवृत्त शिक्षक राकेश कुमार की अध्यक्षता मेें कार्यक्रम का संचालन अब्दुल साजिद द्वारा किया गया, कार्यक्रम के दौरान सुरेंद्र सिंह एकेडमिक रिर्सोस पर्सन ने बताया कि न्याय पंचायत जटपुरा मेें पहली बार कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय स्मार्ट क्लास द्वारा बच्चे आसानी से सीख सकेंगे, शासन की मंशानुसार विद्यालय के प्रधानाध्यापक ब्रिजेष्वर सिंह द्वारा स्मार्ट क्लास की पहल की न्याय पंचायत के अन्य विद्यालयों को भी प्रेरित करेंगी, बैठक मेें रेनू कुमारी, षोभित कुमार, सचिन कुमार, सोनिया, प्रषांत, सुधीर, संदीप, कोमल, अजयवीर, विपिन, कंचन, रचना, नीतू, सुभाश, लवकुश, षिक्षा रानी आदि लोग मौजूद रहे।