
धामपुर में चाकू से गला रेतकर एक महिला को मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया हेै, बता दें कि धामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम उमरपुर बांगर निवासी 21 वर्षीय रश्मि की शादी लगभग पांच महीने पहले ही मुजफ्फरनगर निवासी सुमित सिंह के साथ हुई थी, बताया जा रहा है कि शादी के कुछ दिनों बाद से ही सुमित सिंह अपनी षराब पीकर अपनी पत्नी का उत्पीड़न करता था, जिससे तंग होकर रष्मि अपने मायके आकर रहने लगी, इसी बात को लेकर सुमित सिंह अपनी पत्नी और ससुराल पक्ष के लोगों से रंजिश रखने लगा, आरोप है कि सुमित अपनी ससुराल पहुंचा और उसका किसी बात को लेकर रश्मि से झगड़ा हुआ तो उसने उसका चाकू से गला रेत कर रष्मि को मौत के घाट उतार दिया और घटनास्थल से फरार हो गया, सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय कुमार अग्रवाल तथा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक माधो सिंह बिष्ट पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया, इस घटना के बाद मृतका के परिजनों में भी कोहराम मच गया, साथ ही पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, उधर मृतका रश्मि के पिता राजपाल सिंह ने अपने दामाद सुमित सिंह पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है, उधर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है