धामपुर के एस.बी.डी. महिला महाविद्यालय में प्रशासन के आदेशानुसार सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत ऑनलाइन भाषण प्रतियोगिता का आयोजन प्राचार्या प्रोफ़ेसर अर्चना सिंह व नोडल अधिकारी नगमा परवीन के दिशा निर्देशन में किया गया, प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में हिंदी विभागाध्यक्षा डॉ० पूनम चौहान एसोसिएट प्रोफेसर व शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्षा डॉ० अर्चना एसोसिएट प्रोफेसर रही, कार्यक्रम का संचालन डॉ० रेनू चौहान ने किया, इस प्रतियोगिता में 16 छात्राओं ने प्रतिभाग किया, प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुरभि चिकारा बी.एस.सी., द्वितीय स्थान शिरीन जैदी बी.कॉम., तृतीय स्थान प्रेरणा शर्मा बी.एस.सी. ने प्राप्त किया, इस अवसर पर एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर पूनम चौहान ने सभी छात्राओं की सुंदर प्रस्तुति की प्रशंसा करते हुए कहा हमें सड़क सुरक्षा के लिए पहले खुद को जागरूक करना होगा तभी हम समाज को जागरूक कर सकंेगे, प्राचार्या प्रोफेसर अर्चना सिंह ने सभी का उत्साहवर्धन करते हुए कहा ट्रैफिक सिग्नल तथा नियमों की पूरी जानकारी रखें और जन-जन को इसकी जानकारी दें, सड़क सुरक्षा समिति के पदाधिकारी डॉ अर्चना (शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्षा), डॉ० पायल शर्मा ( रेंजर्स टीम प्रभारी), नीलम पाल (एन. एस. एस.कार्यक्रम अधिकारी), डॉ० रेशु शुक्ला (एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी), डॉ० रेनू चौहान (समाजशास्त्र असिस्टेंट प्रोफेसर) व रितु कौशिक (कला प्रवक्ता) सभी ने सक्रिय भूमिका निभाई, कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉक्टर विमला, डा० ललिता शर्मा, डॉ चारू अग्रवाल, डॉ. कनक चौहान, सुषमा, डॉ० अदिति सिंधु, डॉ० नरगिस, डॉ० पूनम रानी, डॉ. संजू, डॉ. नेहा बंसल, डॉ संदीप, मुकेश, आदि का सहयोग रहा।