अफजलगढ़ के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित स्कूल बेस्ड एसेसमेंट का परिणाम घोषित कर नई शिक्षा नीति के शिक्षण कौशल से अवगत कराया गया, विद्यालय परिसर में आयोजित समारोह के दौरान प्रधानाचार्य परवेन्द्र कुमार द्वारा कक्षा में प्रथम दस स्थान प्राप्त करने वाले छात्र- छात्राओं को चल वैजयंती शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया, निर्णायक मंडल के मुताबिक कक्षा 6 में छवि चौहान, देव कुमार, साहिल हुसैन, सचिन कुमार, शौर्य चौहान, मणिक कुमार, महिमा सैनी, विशाल, कार्तिक, कक्षा 7 में पावनी गुप्ता, देवांश, मनसा रस्तोगी, अक्षय प्रताप सिंह, अंशिका सिंह, आकर्ष प्रताप सिंह, निखिल, आदित्य कुमार, वैभव वर्मा, कक्षा 8 में हर्षित चौहान, धैर्य शर्मा, अभिनंदन यादव, शुभ चौहान, सचिन कुमार, सपना सैनी, हिमांशु, प्रीति सैनी, सुखमन जीत, मयंक चौहान, कक्षा 9 में अफ्शानूर, हर्षिता वत्सल, सौम्या चौहान, अब्दुल्ला, सऊद, रिया, संस्कारिता, अरुण, अलफिशा, दीपिका, पायल, शौर्य, वैभव बंसल, दिव्यांशु, कक्षा 10 में गौरव कुमार दक्ष, अनूप सिंह, सृष्टि गुप्ता, श्रेयांक कुमार आर्य, स्तुति रस्तोगी, अंशिका प्रजापति युवराज, सौम्या, शोभित, ओम तुलस्यायान, आर्यन, शीतल, कक्षा 11 में दीक्षित भारद्वाज व राखी चौहान, कक्षा 12 में शिल्की कुमारी, अनुज कुमार, यश भार्गव, गौरी रस्तौगी, निकिता हंसिका, अलीशा परवीन, प्रिया सिंह, आदित्य, नेहा, शिवानी तथा अंकुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, समारोह के दौरान अनिल कुमार रस्तौगी, मनोज वर्मा, मुनीष जैन, रजनी गुप्ता तथा प्रमोद बजाज, राजकुमार, विजय कुमार, हर्षित गुप्ता, अरूण कुमार, अभिषेक कुमार, कु0 दिव्या द्वारा प्रथम विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया और सभी उज्जवल भविश्य की कामना की गई|