
अफजलगढ़ में बंद पड़े मकान से लाईसेंसी रायफल, कारतूस तथा घरेलू सामान चोरी की घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम का उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल, जैन समाज व समाजसेवियों ने सम्मान किया, सीओ अतुल प्रधान, कोतवाल मनोज कुमार सिंह, कस्बा इंचार्ज अनोखेलाल गंगवार, कांस्टेबल राहुल चौधरी, विकास बाबू तथा सचिन कुमार को शाल ओढ़ाकर स्मृति चिंन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया, इसके अलावा टीम में शामिल सिपाहियो को भी प्रतीक चिन्ह दिये गये, सभी का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया, बता दें कि नगर निवासी मुनीश जैन के बंद पड़े मकान से लाईसेंसी रायफल, कारतूस तथा घरेलू सामान चोरी हो गया था जिसका खुलासा अफजलगढ़ पुलिस ने रिकॉर्ड समय में कर दिया, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल, जैन समाज व समाजसेवियों ने कोतवाल मनोज कुमार सिंह, कस्बा इंचार्ज अनोखेलाल गंगवार सहित अफजलगढ़़ पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता का पुलिस पर विश्वास और बढ़ गया है साथ ही पुलिस की कार्य शैली की सराहना की, सीओ अतुल प्रधान व कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने अपराधियों के खिलाफ इसी तत्परता के साथ निरंतर काम करने का भरोसा दिलाया, इस दौरान समाज सेवी अतुल जैन, भाजपा नगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा, जेके जैन, मनीष जैन, भीम सिंह रावत, रोबिन अग्रवाल, महेश शर्मा, आर एसएस के प्रचारक सतेन्द्र चौहान, जितेन्द्र जैन, नीरव रस्तौगी, लव अग्रवाल, नितिन गोयल, निर्मल चिलवाल, दीपक अग्रवाल, निखिल अग्रवाल, निक्की वर्मा, प्रवीण अग्रवाल, मनोज अग्रवाल तथा लोकेश अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।