बिजनौर के सिरियावाली चक में श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ का प्रारंभ हुआ, जो 27 अप्रैल तक चलेगा, जिसमें संस्कृत के प्रकाण्ड विद्वान आचार्य डॉ दिनेश चन्द्र भारद्वाज द्वारा पूजा अर्चना कराई जा रही है, कथा मुख्य यजमान रामकरण सिंह एवं निर्मला देवी रहे, साथ ही कथा में दिनेष चंद्र भारद्वाज ने भगवान के 24 अवतारों की कथा, व्यास जी का चरित्र, देव हूति कृदम पुत्र भगवान कपिल का चरित्र सुनाकर सभी को भाव विभोर कर दिया, साथ ही भक्तगणों की जय जयकारों से वातावरण गूंज उठा, इस दौरान भक्त गण मौजूद रहे।